महाराष्ट्र: अचलपुर(परतवाड़ा) में कांग्रेस की धुआंधार जनसभा: जीतू पटवारी ने भी संबोधित किया मंच..

FB IMG 1764414318829


अचलपुर, २९ नवंबर २०२५ : महाराष्ट्र नगर परिषद चुनाव के प्रचार में कांग्रेस ने अमरावती जिले के अचलपुर (परतवाड़ा) में आज जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। विशाल जनसभा को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी ने भी संबोधित किया। उनके साथ मंच पर मौजूदगी ने सभा में अलग ही जोश भर दिया।

fb img 17644143221121144499876314492042
fb img 17644143188291565706759015140595
fb img 1764414325572491769340233424695
fb img 17644143288145614785385019081563


जनसभा में केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। भीड़ का उत्साह देखते ही बनता था।


मंच पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी
राज्यसभा सांसद श्री इमरान प्रतापगढ़ी जी
पूर्व मंत्री श्रीमति यशोमती ठाकुर जी
पूर्व मंत्री श्री सुकदेव पांसे जी
जिला कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता-समर्थ


नेताओं ने कहा कि कांग्रेस गरीबों, किसानों और आम जनता की पार्टी है। इस बार अचलपुर (परतवाड़ा) नगर परिषद में कांग्रेस का परचम लहराएगा। जीतू पटवारी जी ने कार्यकर्ताओं से कहा, “महाराष्ट्र हो या मध्य प्रदेश, कांग्रेस की लड़ाई एक ही है – जनता की लड़ाई। पूरी ताकत लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना है।”


सभा के बाद सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बूथ स्तर पर जीत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


महाराष्ट्र नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस की यह धुआंधार सक्रियता सत्ताधारी गठबंधन के लिए बड़ी चुनौती बनती दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *