Katni News : स्टेशन के आउटर में बदमाशों ने छीना मोबाइल,100 मीटर तक ट्रेन में फंसकर घिसटा युवक, अस्पताल में मौत
Katni News : मध्य प्रदेश के कटनी में फिर स्टेशन के आउटर पर जान लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। सतना निवासी युवक ट्रेन से जबलपुर जा रहा था। कटनी साउथ स्टेशन पहले बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया जिसमें वह नीचे गिर गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसको जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Katni News : कटनी स्टेशन के आउटर चलती ट्रेन के गेट में बैठे यात्रियों को लूटने वाली गैंग ने फिर एक युवक की जान ले ली। सतना से जबलपुर जा रहा युवक का कटनी साउथ स्टेशन पहले बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया जिसमें वह नीचे गिर गया और गंंभीर हालत में उसको जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
इंटरसिटी एक्सप्रेस से जबलपुर जा रहा था
जानकारी के अनुसार गणेश नगर सतना निवासी कुशवाहा पिता सोमनाथ कुशवाहा 18 साल अपने मौसी के लड़के मनेंद्र कुशवाहा 20 साल निवासी कुन्देहरी के साथ मंगलवार की सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस से जबलपुर जा रहा था। सचिन गेट पर बैठा था और मनेंद्र अंदर सीट पर बैठकर यात्रा कर रहा था।
कटनी साउथ स्टेशन से पहले चार पांच बदमाश आए

ट्रेन जैसे ही कटनी स्टेशन से आगे बढ़ी कटनी साउथ स्टेशन से पहले चार पांच बदमाश आए और चलती ट्रेन में ही सचिन का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। जिसमें सचिन भी मोबाइल के साथ नीचे गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
लोगों ने ट्रेन रोकी और जिला अस्पताल पहुंचाया
यात्री को घायल देखकर बदमाश मोबाइल छोड़कर भाग निकले। लोगों ने ट्रेन रोकी और एम्बुलेंस 108 से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। जीआरपी आवश्यक कार्रवाई कर मामले की जांच कर रही है। कटनी स्टेशन के आउटर में पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं।
परिवार चलाने रोजगार खोजने निकला था सचिन

मृतक के स्वजनों ने बताया कि सचिन के पिता उनसे काफी समय से दूर रहते हैं। घर में मां और एक बड़ा भाई है। बड़ा भाई कोई काम नहीं करता था और इसके चलते सचिन मौसेरे भाई मनेन्द्र के घर आने पर जबलपुर में कोई नौकरी करने को लेकर उसके साथ मंगलवार को निकला था, ताकि परिवार चलाने के लिए पैसा कमा सके लेकिन रास्ते में लुटेरों का शिकार हो गया।
11 जुलाई 2023 को मोबाइल लुटेरों ने बिलासपुर-रीवा ट्रेन से सफर कर रहे मजदूर युवक नादनटोला अमदरा निवासी महेश कोल का रात को तीन बजे चलती ट्रेन में खिरहनी फाटक के आउटर पर मोबाइल लूटा था। युवक उनका पीछा करने गया तो चार लोगों ने मिलकर उसकाे चाकूओं से गोद दिया था और उसकी मौत हो गई थी।
19 दिसंबर 2023 को इंटरसिटी एक्सप्रेस से जबलपुर ड्यूटी करने जा रहे कोच अटेंडर नयागांव एनकेजे निवासी राजकुमार चौहान का भी कटनी साउथ स्टेशन से पहले तीन-चार बदमाशों ने मोबाइल छीना था। जिसमें युवक ट्रेन से गिरा और उसका एक पैर ट्रेन की चपेट में आ गया था। इलाज के दौरान युवक का एक पैर काटना पड़ा था।
Dainik Madhya Pradesh (दैनिक मध्यप्रदेश)
19 दिसंबर 2023 को इंटरसिटी एक्सप्रेस से जबलपुर ड्यूटी करने जा रहे कोच अटेंडर नयागांव एनकेजे निवासी राजकुमार चौहान का भी कटनी साउथ स्टेशन से पहले तीन-चार बदमाशों ने मोबाइल छीना था। जिसमें युवक ट्रेन से गिरा और उसका एक पैर ट्रेन की चपेट में आ गया था। इलाज के दौरान युवक का एक पैर काटना पड़ा था।
Damoh News : ट्रक और ऑटो की टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़ी, अब तक 9 लोगों की मौत
Katni News Katni NewsKKatni NewsKatni News













have a peek at this website
Thank you for any other informative blog.
The place else may just I get that kind of information written in such a perfect
means? I’ve a undertaking that I’m just now running on, and
I have been on the look out for such info.
Here is my page – have a peek at this website