WTC Points Table: न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका ने ठोकी WTC फाइनल की दावेदारी? वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स देख चौंक जाएंगे आप
World Test Championship Points Table: गाले टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हरा दिया. वहीं, श्रीलंका की जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ. दरअसल, न्यूजीलैंड को हराने के बाद श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-3 टीमों में आ गया है. हालांकि, भारत टॉप पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर बना हुआ है,
लेकिन अब श्रीलंका ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. श्रीलंका 8 मैचों में 50 PCT के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत 71.67 PCT के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.5 PCT के साथ तीसरे पायदान पर है.
World Test Championship Points Table: न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका ने ठोकी WTC फाइनल की दावेदारी?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बाद चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड 42.86 PCT के साथ चौथे नंबर पर है. इसके बाद इंग्लैंड पांचवें पायदान पर है. इंग्लैंड के PCT की बात करें तो 42.19 है. चेन्नई टेस्ट में भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करने वाली बांग्लादेशी टीम छठे नंबर पर है.
बांग्लादेश का PCT 39.29 है. इसके अलावा अन्य टीमों की बात करें तो साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज क्रमशः सातवें, आठवें और नौवें नंबर पर काबिज है. इन तीनों टीमों का PCT क्रमशः 38.89, 19.05 और 18.52 है.
World Test Championship Points Table: न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका ने ठोकी WTC फाइनल की दावेदारी?
बताते चलें कि प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें फाइनल में खेलेंगी. यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा सायकल है. अब तक भारतीय टीम ने दोनों बार फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन दोनों बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. पहली बार भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने हराया.
जबकि दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम का सपना तोड़ा. बहरहाल, टीम इंडिया का लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचना तकरीबन तय माना जा रहा है. इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर पहले मिली दोनों हार को भुलाना चाहेगी.
World Test Championship Points Table: न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका ने ठोकी WTC फाइनल की दावेदारी?
WTC Points Table: Sri Lanka staked claim for WTC final by defeating New Zealand? You will be shocked to see the points of World Test Championship
WTC Points Table: Sri Lanka staked claim for WTC final by defeating New Zealand? You will be shocked to see the points of World Test Championship
World Test Championship Points Table: Sri Lanka defeated New Zealand by 63 runs in the Galle Test. At the same time, after Sri Lanka’s victory, there was a big change in the World Test Championship points table. Actually, after defeating New Zealand, Sri Lanka has come in the top-3 teams of the World Test Championship points table.
However, India remains at the top and Australia at number two, but now Sri Lanka has presented its strong claim. Sri Lanka has reached the third position with 50 PCT in 8 matches. India is at the top with 71.67 PCT. While Australia is at the third position with 62.5 PCT.
New Zealand is at the fourth position in the World Test Championship points table after India, Australia and Sri Lanka. New Zealand is at number four with 42.86 PCT. After this, England is at the fifth position. Talking about England’s PCT, it is 42.19.
The Bangladeshi team, which faced a crushing defeat against India in the Chennai Test, is at number six. Bangladesh’s PCT is 39.29. Apart from this, talking about other teams, South Africa, Pakistan and West Indies are at number seven, eighth and ninth respectively. The PCT of these three teams is 38.89, 19.05 and 18.52 respectively.
Let us tell you that the top-2 teams of the points table will play in the final. This is the third cycle of the World Test Championship. So far, the Indian team has made it to the finals both the times. But both times Team India has to face defeat. For the first time, the Indian team was defeated by New Zealand.
While the second time Australia broke the dream of the Indian team. However, it is almost certain that Team India will reach the World Test Championship final for the third consecutive time. This time the Indian team would like to forget both its earlier defeats by winning the World Test Championship.
Dainik Madhya Pradesh (दैनिक मध्यप्रदेश)
Japan China Nuclear Weapons: जापान और अमेरिका पर मिसाइलों की बारिश की तैयारी कर रहा चीन, एक्सपर्ट ने दी चेतावनी, क्या टोक्यो बनाएगा परमाणु बम? » दैनिक मध्यप्रदेश