छिंदवाड़ा के उमरिया इस्माइल (जुन्नारदेवो विकासखंड, विसाला ग्राम पंचायत) में 25 लाख रुपये के बजट से कम्युनिटी हॉल बनाने थे, लेकिन सिर्फ़ 15 पिलर खड़े करके कह दिया –
“काम पूरा हो गया!“

25 लाख का सरकारी फंड स्वीकृत हुआ,
ठेकेदार-इंजीनियर-अफसरों ने मिलकर खा लिया,
और ग्रामीणों को दिखाया ये “आधुनिक कम्युनिटी हॉल”!
न छत, न दीवारें पूरी, न दरवाज़े-खिड़कियाँ, न फर्श…
बस 15 खंभे गिन लो साहब! बाकी 20+ लाख कहाँ गये? (हैरानी: ये पिलर असल में मंदिर के ढांचे हैं!)
जांच अपडेट: 28 नवंबर 2025 को छिंदवाड़ा कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में ले लिया। लोकायुक्त को शिकायत भेजी गई है, विभागीय जांच शुरू हो चुकी है। सरपंच सहित 5 लोगों पर FIR दर्ज, लेकिन अभी गिरफ्तारी का इंतज़ार। ग्रामीणों का कहना: “जल्दी कार्रवाई हो, वरना भरोसा उठ जाएगा!”
गाँव वाले चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं:
“पैसे आए थे, अफसर आए थे, फोटो खिंचवाकर चले गए… काम ग़ायब, पैसा ग़ायब!”
कब रुकेगा ये खुलेआम लूट का खेल? अब तो सख्त जांच होनी चाहिए!
#MadhyaPradesh #Chhindwara #UmariaIsmail #CommunityHall #भ्रष्टाचार_बंद_करो #कमलनाथ_का_गढ़ #मध्यप्रदेश_सरकार #CorruptionExposed #25लाख_का_घोटाला #लोकायुक्त_जांच













Leave a Reply