NPS Government Schemehttps://dainikmadhyapradesh.com/

NPS Government Scheme 10 हजार रुपये की मिनिमम पेंशन पाने के लिए उठा लें इस सरकारी योजना का फायदा

NPS government scheme नई दिल्ली: NPS एक सरकारी निवेश की स्कीम है. पहले सरकारी फिर 2009 से यह स्कीम सभी कैटेगरी के लोगों के लिए खोल दी गई थी. खास बात यह है कि एनपीएस के तहत कर्मचारी रिटायरमेंट के समय कुल जमा राशि का 60% निकाल सकते हैं और बची हुई 40% राशि पेंशन योजना में चली जाती है.

हर आदमी को एक न एक दिन रिटायर होना होता है. चाहे सरकारी नौकरी हो या फिर प्राइवेट नौकरी. अभी भी कुछ सरकारी नौकरी में पेंशन तो मिलती है. बाकी में सरकार ने कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम लागू की है. राजनीति के चलते अब कई सरकारों ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली भी कर दी है. संभव है कि यह एक बार फिर पूरे देश में लागू हो जाए.

NPS Government Scheme 10 हजार रुपये की मिनिमम पेंशन पाने के लिए उठा लें इस सरकारी योजना का फायदा

Dainik Madhya Pradesh (दैनिक मध्यप्रदेश)
PM Vishwakarma Scheme-2023: पारंपरिक कारीगरों और हस्तशिल्पकारों को विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र के साथ ही पहले

लेकिन यह बात तो केवल सरकारी कर्मचारियों की हुई. प्राइवेट नौकरी करने वालों का क्या होगा. करोड़ों उन लोगों का क्या होगा जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. उनकी सामाजिक सुरक्षा का क्या होगा. यह चिंता सरकारों की भी रही है. इसी के जवाब में 2004 में एनपीएस को लागू किया गया. ये एनपीएस क्या है इस बारे में हम बात कर चुके हैं.

NPS government scheme यह तो जानकारी दी जा चुकी है कि NPS एक सरकारी निवेश की स्कीम है. पहले सरकारी फिर 2009 से यह स्कीम सभी कैटेगरी के लोगों के लिए खोल दी गई थी. खास बात यह है कि एनपीएस के तहत कर्मचारी रिटायरमेंट के समय कुल जमा राशि का 60% निकाल सकते हैं और बची हुई 40% राशि पेंशन योजना में चली जाती है.

NPS Government Scheme 10 हजार रुपये की मिनिमम पेंशन पाने के लिए उठा लें इस सरकारी योजना का फायदा

के फायदे भी हैं. यह पर जमा पैसे में टैक्स में छूट भी दी जाती है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1) के तहत ग्रॉस इनकम का 10 फ़ीसदी का टैक्स में डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. सेक्शन 80 CCE के तहत यह लिमिट 1.5 लाख है.

बता दें कि नेशनल पेंशन स्कीम के अंतर्गत न्यूनतम निवेश की सीमा 6000 रुपये है. यदि न्यूनतम सीमा जितना निवेश नहीं किया जाता है तो अकाउंट फ्रीज कर दिया जाता है और फिर अकाउंट डिफ्रीज करवाने के लिए 100 रुपये की पेनल्टी भी देनी होगी.

NPS government scheme यह तो जानकारी दी जा चुकी है कि NPS एक सरकारी निवेश की स्कीम है. पहले सरकारी फिर 2009 से यह स्कीम सभी कैटेगरी के लोगों के लिए खोल दी गई थी. खास बात यह है कि एनपीएस के तहत कर्मचारी रिटायरमेंट के समय कुल जमा राशि का 60% निकाल सकते हैं और बची हुई 40% राशि पेंशन योजना में चली जाती है.

NPS government scheme यह तो जानकारी दी जा चुकी है कि NPS एक सरकारी निवेश की स्कीम है. पहले सरकारी फिर 2009 से यह स्कीम सभी कैटेगरी के लोगों के लिए खोल दी गई थी. खास बात यह है कि एनपीएस के तहत कर्मचारी रिटायरमेंट के समय कुल जमा राशि का 60% निकाल सकते हैं और बची हुई 40% राशि पेंशन योजना में चली जाती है.

के फायदे भी हैं. यह पर जमा पैसे में टैक्स में छूट भी दी जाती है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1) के तहत ग्रॉस इनकम का 10 फ़ीसदी का टैक्स में डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. सेक्शन 80 CCE के तहत यह लिमिट 1.5 लाख है.

government scheme बता दें कि नेशनल पेंशन स्कीम के अंतर्गत न्यूनतम निवेश की सीमा 6000 रुपये है. यदि न्यूनतम सीमा जितना निवेश नहीं किया जाता है तो अकाउंट फ्रीज कर दिया जाता है और फिर अकाउंट डिफ्रीज करवाने के लिए 100 रुपये की पेनल्टी भी देनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *