Jabalpur News : पुल से नदी में लगाई छलांग….जबलपुर में पाटन टोल नाका के पास फोन पर बात रहा था किशोर
Jabalpur News : मध्य प्रदेश के जबलपुर के पाटन क्षेत्र की है, जहां चौधरी मोहल्ला निवासी किशोर कुछ देर पुल पर रुका फिर कूद गया। यह देख नदी में मछली मार रहे युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह पानी में गुम हो गया। वह सब्जी बेचने का काम करता था। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची।

Jabalpur News : जबलपुर, पाटन टोल नाका के पास िस्थत छीपाघाट के ब्रिज से एक किशोर ने रविवार को हिरण नदी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते वह पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों और नाविकों की मदद से तलाश की गई, लेकिन देर शाम तक पता नहीं चल सका। सोमवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा उसकी तलाश नदी में की गई, खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला था।
Jabalpur News : पुल से नदी में लगाई छलांग….जबलपुर में पाटन टोल नाका के पास फोन पर बात रहा था किशोर

चंद पल वहां रुकने के बाद उसने ब्रिज से छलांग लगा दी
पाटन पुलिस ने बताया कि वार्ड क्रमांक तीन चौधरी मोहल्ला निवासी संतोष चौधरी का बेटा वीरेन्द्र चौधरी (17) रविवार दोपहर लगभग साढे तीन बजे हिरण नदी के छीपाघाट ब्रिज पर पहुंचा था। चंद पल वहां रुकने के बाद उसने ब्रिज से छलांग लगा दी। यह देख नदी में मछली मार रहे युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह पानी में गुम हो गया।
फोन पर कर रहा था बात
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि वीरेन्द्र मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए वहां पहुंचा था। इसके बाद उसने छलांग लगाई। वह सब्जी बेचने का काम करता था। जानकारी पर रविवार देर शाम एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंच गई थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्चिंग अभियान शुरू नहीं किया जा सका।

Jabalpur News : पुल से नदी में लगाई छलांग….जबलपुर में पाटन टोल नाका के पास फोन पर बात रहा था किशोर
Dainik Madhya Pradesh (दैनिक मध्यप्रदेश)
Jabalpur News : 61 दिनों में 44 लाख यात्रियों को कंफर्म टिकट देने दौडेंगी 519 ट्रेनें
चंद पल वहां रुकने के बाद उसने ब्रिज से छलांग लगा दी
पाटन पुलिस ने बताया कि वार्ड क्रमांक तीन चौधरी मोहल्ला निवासी संतोष चौधरी का बेटा वीरेन्द्र चौधरी (17) रविवार दोपहर लगभग साढे तीन बजे हिरण नदी के छीपाघाट ब्रिज पर पहुंचा था। चंद पल वहां रुकने के बाद उसने ब्रिज से छलांग लगा दी। यह देख नदी में मछली मार रहे युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह पानी में गुम हो गया।
फोन पर कर रहा था बात
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि वीरेन्द्र मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए वहां पहुंचा था। इसके बाद उसने छलांग लगाई। वह सब्जी बेचने का काम करता था। जानकारी पर रविवार देर शाम एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंच गई थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्चिंग अभियान शुरू नहीं किया जा सका।
चंद पल वहां रुकने के बाद उसने ब्रिज से छलांग लगा दी
पाटन पुलिस ने बताया कि वार्ड क्रमांक तीन चौधरी मोहल्ला निवासी संतोष चौधरी का बेटा वीरेन्द्र चौधरी (17) रविवार दोपहर लगभग साढे तीन बजे हिरण नदी के छीपाघाट ब्रिज पर पहुंचा था। चंद पल वहां रुकने के बाद उसने ब्रिज से छलांग लगा दी। यह देख नदी में मछली मार रहे युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह पानी में गुम हो गया।
फोन पर कर रहा था बात
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि वीरेन्द्र मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए वहां पहुंचा था। इसके बाद उसने छलांग लगाई। वह सब्जी बेचने का काम करता था। जानकारी पर रविवार देर शाम एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंच गई थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्चिंग अभियान शुरू नहीं किया जा सका।
Jabalpur News Jabalpur News Jabalpur News Jabalpur News












digital truck scales Iraq
Choose BWER for trusted weighbridge systems in Iraq, offering customized solutions to optimize your industrial operations and ensure precise weight measurement every time.