New Railway Line 2024https://dainikmadhyapradesh.com/

Haryana New Railway Line हरियाणा में जल्द ही यात्रियों को नई रेलवे लाइनों की सौगात मिलने वाली है। जिसको लेकर टैंडर जारी कर दिया गया है। ताजा जानकारी के अनुसार हरियाणा रेल संसाधन विकास निगम की ओर से प्राइवेट एजेंसी से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट और फिजिबलिटी रिपोर्ट तैयार करवाई जाने की तैयारी चल रही है।

New Railway Line 2024 हरियाणा को इन रेलवे लाइन की मिलेगी सौगात, डीपीआर को लेकर टैंडर जारी

Haryana New Railway Line , डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, हरियाणा में अब रेल प्रोजेक्टों के निर्माण को लेकर गति दी जाएगी। इसके लिए हरियाणा रेल संसाधन विकास निगम(एचआरआइडीसी) की ओर से प्राइवेट एजेंसी से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट(डीपीआर) व फिजिबलिटी रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी। निगम ने इस कंसलटेंसी के लिए सवा नौ करोड़ का टेंडर लगाया है।

Dainik Madhya Pradesh (दैनिक मध्यप्रदेश)
Cheap Markets 2024: दिल्ली के मार्केट से भी सस्ते हैं ये 5 बाजार, कम कीमत में मिलता है जरूरत का हर सामान

टेंडर आवंटित होने के बाद संबंधित एजेंसी की ओर से न केवल हरियाणा में रेल प्रोजेक्ट को लेकर डीपीआर व फिजिबलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी, बल्कि प्रोजेक्ट को लेकर मौके की मिट्टी की जांच भी की जाएगी।

New Railway Line 2024 हरियाणा को इन रेलवे लाइन की मिलेगी सौगात, डीपीआर को लेकर टैंडर जारी

एचआरआइडीसी की ओर से केएमपी के साथ-साथ पलवल से लेकर सोनीपत तक हरियाण आर्बिटल कोरिडोर विकसित किया जा रहा है। अब हरियाणा में प्रदेश के जितने भी रेल प्रोजेक्ट स्वीकृत होंगे, उनको एचआरआइडीसी की ओर से ही विकसित किया जाएगा।

New Railway Line 2024 हरियाणा को इन रेलवे लाइन की मिलेगी सौगात, डीपीआर को लेकर टैंडर जारी

एचआरआइडीसी हरियाणा सरकार व रेल मंत्रालय की एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी है। एचआरआइडसी की ओर से कंसलटेंसी एजेंसी की सहायता इसलिए ली जा रही है ताकि भविष्य के रेल प्रोजेक्ट की ऐसी डीपीआर तैयार की जाए, जिसमें कम से कम जमीन का अधिग्रहण हो। नई रेल लाइन की लागत कम से कम आए, इसके लिए प्रभावशाली कदम क्या उठाए जाएं।

ड्रोन सर्वे से तैयार होंगे अलाइनमेंट की डीपीआर

रेल लाइन के अलाइनमेंट और राइट आफ वे के लिए डीपीआर ड्रोन सर्वे से तैयार होगी। ड्रोन सर्वे के दौरान जीओ टैग करते हुए एरियल वीडियो बनानी होंगी, जिसमें सभी एसेट्स दिखाई जैसे पुल, लेवल क्रासिंग, स्टेशन आदि शामिल हों।

हरियाणा सरकार की ओर से जिस भी प्रोजेक्ट की स्वीकृति दी जाएगी, उसकी डीपीआर, फिजिबलिटी और मिट्टी जांच के लिए कंसलटेंसी एजेंसी हायर की जानी है। उसके लिए टेंडर लगाया गया है।
–प्रदीप कुमार, जीएम, एचआरआइडीसी

railway new vacancy 2024,railway,railway new recruitment 2024,railway vacancy 2024,railway recruitment 2024,railway tc recruitment 2024,ayodhya railway station,railway new vacancy 2023,railway 2024,railway vacancy 2023,railway jobs 2024,railways,railway alp new vacancy 2024,rewa sidhi railway line new update 2024,railway ntpc new vacancy 2024,railway group d new vacancy 2024,railway tte new recruitment 2024,new railway lines,railway nai bharti 2024

रेलवे नई रिक्ति 2024, रेलवे, रेलवे नई भर्ती 2024, रेलवे रिक्ति 2024, रेलवे भर्ती 2024, रेलवे टीसी भर्ती 2024, अयोध्या रेलवे स्टेशन, रेलवे नई रिक्ति 2023, रेलवे 2024, रेलवे रिक्ति 2023, रेलवे नौकरियां 2024, रेलवे, रेलवे एएलपी नई रिक्ति 2024, रीवा सीधी रेलवे लाइन नई अपडेट 2024, रेलवे एनटीपीसी नई रिक्ति 2024, रेलवे ग्रुप डी नई रिक्ति 2024, रेलवे टीटीई नई भर्ती 2024, नई रेलवे लाइनें, रेलवे नई भारती 2024

रेलवे नई रिक्ति 2024, रेलवे, रेलवे नई भर्ती 2024, रेलवे रिक्ति 2024, रेलवे भर्ती 2024, रेलवे टीसी भर्ती 2024, अयोध्या रेलवे स्टेशन, रेलवे नई रिक्ति 2023, रेलवे 2024, रेलवे रिक्ति 2023, रेलवे नौकरियां 2024, रेलवे, रेलवे एएलपी नई रिक्ति 2024, रीवा सीधी रेलवे लाइन नई अपडेट 2024, रेलवे एनटीपीसी नई रिक्ति 2024, रेलवे ग्रुप डी नई रिक्ति 2024, रेलवे टीटीई नई भर्ती 2024, नई रेलवे लाइनें, रेलवे नई भारती 2024