Daikin IndiaDaikin India

Table of Contents

नई दिल्ली: जापान की दाइकिन इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी Daikin India कमर्शियल एंड रेजिडेंशियल एसी की प्रमुख वैश्विक विनिर्माता है और भारत में अब तक 2,300 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. एयर कंडीशनर (AC) कंपनी दाइकिन एयरकंडीशनिंग इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 में एक अरब डॉलर की कंपनी बनने का लक्ष्य हासिल कर लिया है.

Daikin India
Daikin India
https://dainikmadhyapradesh.com/mountain-broke-on-pagoda-in-shimla-9-people-died-so-far-many-buried-under-debris/

वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का कारोबार 8,860 करोड़ रुपये रहा था. Daikin India के चेयरमैन और एमडी (CMD) कंवलजीत जावा ने कहा है कि कंपनी का अगले तीन साल में दो अरब डॉलर की फर्म बनने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा, “पिछले 13 वर्षों में हम 292 करोड़ रुपये से 8,860 करोड़ रुपये की कंपनी बन गए हैं.

Daikin India
Daikin India

Bhopal gas tragedy :भोपाल गैस त्रासदी, 3 दिसंबर1984 की काली रात का कला सच, दुनिया की प्रमुख भयानक औद्योगिक दुर्घटना

जापान की दाइकिन इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी दाइकिन इंडिया कमर्शियल एंड रेजिडेंशियल एसी की प्रमुख वैश्विक विनिर्माता है और भारत में अब तक 2,300 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. भारत में डाइकिन इंडिया के तीन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी, 15 सेल्स ऑफिस और 5 मदर वेयरहाउस मौजूद हैं.

Daikin India 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *